नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दुखद निधन पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिस कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जीवित रहते कभी सम्मान नहीं दिया, वह अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है.
शनिवार को जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ये वही कांग्रेस है जिसने सोनिया गांधी को पीएम मनमोहन सिंह से ऊपर सुपर पीएम बनाकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को धूमिल किया था. राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़कर मनमोहन सिंह का अपमान किया था और आज वही राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं.
#WATCH | BJP National President and Union Health Minister JP Nadda says, "It is indeed very unfortunate that former Congress president Rahul Gandhi and current president Mallikarjun Kharge are not refraining from doing politics even on the sad demise of former Prime Minister… pic.twitter.com/J9fuXhrmMV
— ANI (@ANI) December 28, 2024
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के किसी भी बड़े नेता को न तो सम्मान दिया और न ही उनके साथ न्याय किया. चाहे वह कांग्रेस पार्टी से हो या विपक्ष से, चाहे वह बाबा साहेब अंबेडकर हो, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू हो या फिर सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, पीवी नरसिम्हा राव, प्रणब दा, अटल बिहारी वाजपेयी हो किसी को सम्मान नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह की समाधि के लिए जगह दी है और परिवार को इसकी सूचना भी दी है फिर भी कांग्रेस झूठी खबरें फैला रही है. कांग्रेस का इतिहास याद रखना जरूरी है. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के निधन के बाद दिल्ली के राजघाट परिसर में समाधि स्थल बनाने की मांग उठी थी लेकिन उस समय सोनिया गांधी ने इसे खारिज कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 2015 में उनके लिए एक स्मारक की स्थापना की थी. जब 2020 में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ प्रणब मुखर्जी का निधन हुआ, तो कांग्रेस कार्यसमिति ने शोक सभा बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं को ऐसी सस्ती राजनीति से बचना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार उनका अपमान’ विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन, राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में से थे एक
कमेंट