नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रोज नई लोक लुभावन घोषणाएं कर रहे हैं.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में जहां भी जाते हैं, लोग उनसे दिल्ली के ठप विकास पर, शीशमहल के निर्माण पर, एक पर एक बांटी गई शराब बोतलों पर तो सवाल पूछते ही हैं, साथ में उन 62 मौतों पर भी जवाब मांगते हैं.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब चाहे जितनी भी घोषणाएं कर लें, दिल्ली वाले उनका यकीन नहीं करने वाले. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि महिला सम्मान छलावे के बाद अब केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है. दिल्ली भाजपा का पुजारी प्रकोष्ठ लम्बे समय से पुजारियों के लिए भी वेतन भत्ते की मांग करता रहा है. हमने अनेक बार धरने प्रदर्शन किये और केजरीवाल सरकार पर पुजारियों एवं ग्रंथियों के लिए वेतन देने का दबाव बनाया.
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली भाजपा एवं उसके पुजारी प्रकोष्ठ के लगभग दो साल से अधिक से चल रहे आंदोलन के दबाव के चलते अरविंद केजरीवाल को पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करनी पड़ी है। अभी तक दिल्ली की महिलाएं अरविंद केजरीवाल से पूछ रही थीं क्या “आआपा” की पंजाब सरकार राज्य की महिलाओं को कोई सम्मान राशि दे रही हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मौलवियों को वेतन भत्ता देते रहे हैं और भाजपा के विरोध एवं दिल्ली हाई कोर्ट में अधिवक्ता रूकमणी सिंह की एक याचिका के चलते वह समझ रहे थे कि उनको मौलवियों का वेतन भत्ता बंद करना पड़ेगा, तो केजरीवाल ने कोर्ट को गुमराह करने के लिए यह योजना घोषित की है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली की महिलाएं हों, पुजारी एवं ग्रंथी हों सबके पास आज अरविंद से एक सवाल है कि क्या आपकी पंजाब की सरकार ऐसा कोई वेतन भत्ता दे रही है.
रूकमणी सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कोर्ट में स्वीकार किया है कि उसने 11 सौ से अधिक मौलवी एवं उनके सहायकों को 58 करोड़ रुपये से अधिक वेतन भत्ते में दिए हैं और कोर्ट मे॔ धर्म आधार पर हो रहे इस बंदर बाट पर जवाब देते नहीं बन रहा और 21 जनवरी की उन्हे कोर्ट में लिखित जवाब देना है, इसलिए यह घोषणा उसी से जुड़ी है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट