नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री आतिशी को एक अस्थाई यानी कामचलाऊ मुख्यमंत्री’ कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने आतिशी को लिखी एक चिट्ठी में कहा है कि यह बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन और अवहेलना है.
एलजी ने इस चिट्ठी में आतिशी को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए उनकी कार्यशैली की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल की इस टिप्पणी से मैं बहुत आहत हूं. एलजी ने आगे कहा, “कुछ दिन पूर्व, आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी-काम लाऊ मुख्यमंत्री घोषित किया जाना मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ हूं. यह न केवल आपका अपमान था बल्कि आपकी नियोक्ता भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था. अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है.”
In a letter to Delhi CM Atishi, LG VK Saxena expressed objection to AAP national convenor Arvind Kejriwal calling Atishi a temporary Chief Minister
"…I found this very objectionable and I was hurt by it. It was not only an insult to you, but also to your appointee, the… pic.twitter.com/8Gf5gmlso7
— ANI (@ANI) December 30, 2024
एलजी ने चिट्ठी में आतिशी को सीएम बनाए जाने के समय की परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि बेशक तमाम विफलताएं उनके पूर्ववर्ती सीएम की रहीं लेकिन अब इनके लिए वही जिम्मेदार मानी जाएंगी. उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थिति में केजरीवाल द्वारा जिस तरह से अनधिकृत रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ही महिलाओं सम्बंधित योजना की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं, इससे मुख्यमंत्री के पद तथा मंत्रिपरिषद की गरिमा भी धूमिल हुई है.
हाल ही में, दिल्ली सरकार के दो विभागों द्वारा प्रेस में जारी सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अस्तित्वहीन योजनाओं के लिए पंजीकरण कराए जाने के संबंध में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. यह घटना अभूतपूर्व है और आपके लिए निश्चय ही असहज करने वाला रहा होगा.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल बिना किसी आधार या तथ्य के, आपके (आतिशी) खिलाफ़ परिवहन विभाग तथा अन्य जांच एजेंसियों द्वारा जांच कर आपको जेल भेजने की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं. यह असत्य तो है ही, ऐसे बयानों से यह भी इंगित होता है कि आपको अपने ही अधीन काम करने वाले विभागों के क्रियाकलापों की कोई खबर नहीं है. एलजी ने आतिशी का ध्यान परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सतर्कता विभाग की इस तरह की कार्रवाई को नकारने की ओर भी दिलाया.
एलजी ने कहा, “मैं आपके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ. मेरा यह पत्र आपको व्यक्तिगत तौर पर लिखा गया है परन्तु आने वाले समय में इसे वर्तमान परिप्रेक्ष्य को रेखांकित और रिकॉर्ड करता हुआ दस्तावेज़ माना जाये.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मथुरा, काशी पर दावा छोड़ दें मुस्लिम, मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजना कर देंगे बंद- VHP
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: विश्व के कई देशों में इस साल हुए आम चुनाव, जानिए कौन बना राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री?
कमेंट