Year Ender 2024: नया साल 2025 बस दस्तक दने ही वाला है. तो वहीं, वर्ष 2024 कुछ खट्टी-मिट्ठी यादें देकर अलविदा कह रहा है. भारत के लिए ये साल काफी शानदार रहा है. इस साल भारत ने खेल जगत में कई बड़े मुकाम हासिल किए. भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट, हॉकी, टेनिस, शतरंज से लेकर पेरिस ओलंपिक तक अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इन उपलब्धियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. नए साल के आगाज से पहले आइए एक बार नजर डालते हैं भारतीय खिलाड़ियों की उन उपलब्धियों पर जिन्होंने देश और लोगों को जश्न मनाने पर मजबूर कर दिया.
भारतीय टीम ने जीता टी20 विश्व कप 2024 का खिताब
सबसे पहले बात करते हैं, 29 जून 2024 की जब भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ये दिन हर भारतीय के लिए बहुत खास था. क्योंकि, इस दिन टीम इंडिया ने 11 साल के इंतजार को खत्म कर कोई ICC ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारतीय टीम की ये जीत आने वाले कई सालों तक याद रखी जाएगी. इस जीत ने 2023 में भारत को वनडे विश्व कप में मिली हार के दुख को भी खत्म कर दिया था. यह देश के लिए सच में एक अहम उपलब्धि थी.
भारतीय हॉकी टीम ने जीती एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी
इस साल भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अपनी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. भारत ने फाइनल में चीन को 1-0 से शिकस्त दी थी. भारत ने इस टूर्नामेंट में पांचवीं बार खिताब हासिल किया. जुगराज सिंह ने इंड़िया के लिए विजयी गोल किया. जिसके कारण भारतीय टीम को जीत मिली थी.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का रहा शानदार प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अपना रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतकर देश को अपना पहला पदक दिलाया. इसके बाद उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक भी हासिल किया. ये सभी पदक जीतकर खेल जगत में भारत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई. हालांकि, पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ खिलाड़ी मेडल जीतने से चूक गए, जिसका मलाल आगे भी रहेगा. जैसे की भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में पाकिस्तान के अरशद नदीम से हार गए. हालांकि उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो फेंक रजत पदक अपने नाम किया.
टेनिस में भारत का जलवा
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन संग मिलकर पुरुष युगल खिताब जीता. रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में इटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी को शिकस्त दी. इस जीत से 43 साल के बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बने.
गुकेश डी के नाम चेस वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब
चैस में भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डी ने सिंगापुर में आयोजित 2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के डिंग लीरेन को मात देकर बवाल मचा दिया. केवल 18 वर्ष की आयु में वे सबसे कम उम्र के चैंपियन बन गए हैं. विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने वाले वे दूसरे भारतीय हैं.
इन्हीं बड़ी उपलब्धियाों के साथ साल 2024 भारत के लिए खेल जगत में काफी यादगार रहा है. जो की व्यक्तिगत प्रतिभा को उजागर करने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत को भी दर्शाता है.
कमेंट