जयपुर: विश्वकर्मा थाना इलाके में एक ऑक्सीजन प्लांट में मंगलवार शाम गैस लीकेज होने से दहशत फैल गई. टैंकर का वॉल्व टूटने से प्लांट से ऑक्सीजन का लीकेज हुआ था. पुलिस ने मेन वॉल बंद करवाकर गैस लीकेज को बंद करवाया. पुलिस की ओर से ऑक्सीजन गैस के रिसाव के चलते पारदर्शिता कम होने से आसपास के इलाके में वाहनों को धीमे गति से निकाला गया.
थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नंबर-18 पर स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर गैस लीकेज हुआ था. ऑक्सीजन प्लांट के एक टैंकर में 20 टन गैस भरी हुई थी. शाम करीब चार बजे टैंकर का वॉल्व टूटने से गैस लीकेज हो गई जिसके चलते 200-300 मीटर तक ऑक्सीजन गैस तेजी से फैल गई. गैस लीकेज के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया. विश्वकर्मा थाना पुलिस सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट के मेन वाल्व को बंद करकवार लीकेज को बंद करवाया. ऑक्सीजन गैस के लीकेज से पारदर्शिता कम होने के चलते आसपास के इलाकों में वाहनों को पुलिस ने धीमे गति से निकलवाया.
फायर बिग्रेड की मदद से पानी के बौछार कर गैस के लेवल को कम किया गया. पुलिस ने हादसे में किसी के हताहत होने से इनकार किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- नए साल में बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर भी पड़ सकता है असर
ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली में कोई मंदिर और बौद्ध स्थल तोड़ा न जाए…’ CM आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र
कमेंट