नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मुलाकात की. दोनों ने भारतीय कला, संस्कृति और पंजाबी संगीत के वैश्विक प्रभाव, रचनात्मकता और विरासत का जश्न मनाने पर चर्चा की. प्रशंसकों ने इसे भारतीय मनोरंजन के लिए गर्व का क्षण बताया.
दिलजीत दोसांझ ने बुधवार रात एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘2025 की शानदार शुरुआत. प्रधानमंत्री @narendramodi जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात. हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की!”
A fantastic start to 2025
A very memorable meeting with PM @narendramodi Ji.
We talked about a lot of things including music of course! pic.twitter.com/TKThDWnE0P
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 1, 2025
दिलजीत की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है. हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के ज़रिए जुड़े.’
A great interaction with Diljit Dosanjh!
He’s truly multifaceted, blending talent and tradition. We connected over music, culture and more… @diljitdosanjh https://t.co/X768l08CY1
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी के. एस. मणिलाल के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन… 11 बांग्लादेशी घुसपैठियों को FRRO की मदद से वापस भेजा
कमेंट