बांग्लादेश में लगातार मुस्लिम कट्टपंथियों के हौसले बुलंद हैं. कट्टरपंथी लगातार हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं. उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है. नव वर्ष के अवसर पर भी इन कट्टपंथियों कोई शर्म नहीं आई. इन्होंने मौलवीबाजार जिले स्थित हिन्दू मंदिर पर हमला कर दिया. मंदिर में स्थित देवी-देवताओं की मूर्ति तोड़ दी गई. वहीं सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार की सुध तक नहीं ली है.
हिन्दू वॉयस के एक्स हैंडल पर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी मिलती है. हिन्दू वॉयस की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना मौलवी बाजार के बोरोलेखा उपजिला में स्थित श्रीश्री गौरंग सेवा आश्रम मंदिर की है. यहां 1 जनवरी 2025 को सुबह मुस्लिम कट्टपंथियों ने मंदिर पर धावा बोल दिया और मंदिर में तोड़ फोड़ की.
पहले भी हो चुके हैं मंदिरों पर हमले
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी 7 दिसंबर को राजधानी ढाका के इस्कॉन मंदिर में इन मुस्लिम कट्टपंथियों ने हमला कर आग लगा दी थी. इस आगजनी में भगवान श्रीकृष्ण और लक्ष्मीनारायण की मूर्ति जलकर खाक हो गई थीं. इससे पहले 4 दिसंबर को सुनामगंज जिले में भी कट्टरपंथियों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला किया था. इतना ही नहीं हिन्दुओं के घर में सरेआम आग लगा दी थी.
ये भी पढ़ें- भोपाल में 3 जनवरी से शुरू होगी 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 700 से ज्यादा युवा वैज्ञानिक होंगे शामिल
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: कहीं बने जंग के हालात तो कहीं चुनाव रहा खास, देश-दुनिया में ये 10 मुद्दे रहे चर्चित
कमेंट