प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (03 जनवरी) को दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम मोदी ने जेलर बाग में बनी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को फ्लैटों की चाबी सौंप दी हैं. यहां कुल 1657 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है. इन फ्लैट्स को ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ का नाम दिया गया है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/7wYiifXCB7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
इसके अलावा पीएम मोदी ने वर्चुअली माध्यम से अन्य दो शहरी पुर्नविकास परियोजनाओं का उद्धाटन किया. जिसमें सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-2, नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और द्वारका में CBSE के एकीकृत कार्यालय का उद्धाटन किया. पीएम मोदी ने वर्चुअली नजफगढ़ के रोशनपुरा इलाके में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया – नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर।
प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज… pic.twitter.com/Vnwwjnv6f5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
ये भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा के पूर्व मैनेजर की हत्या में राम रहीम को बरी करने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI
कमेंट