न्यू ऑर्लिन्स: अमेरिका को एक बार फिर से आईएसआईएस के आतंकियों ने निशाना बनाया है. अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में नये साल के जश्न के दौरान पार्टी कर रहे लोगों की भीड़ में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया. इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी ने लोगों को ट्रक से कुचल दिया. जिसकी चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 के करीब लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. न्यू ऑर्लियंस पुलिस ने बताया कि आरोपी को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया. जांच के दौरान पुलिस को एक देसी बम भी मिला है.
क्या बोले राष्ट्रपति बाइडेन?
इस घटना पर अमेरिका के कार्यवाहक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि न्यू ऑर्लियंस में 15 लोगों की हत्या करने वाला आतंकी खुद ही अपनी हत्या करना चाहता था. उन्होंने कहा कि जांच में एफबीआई ने पाया है कि हमले से कुछ घंटे पहले ही संदिग्ध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिससे पता चलता है कि वो ISIS से प्रभावित था, उसने हत्या की इच्छा जाहिर की थी.
क्या है पूरा मामला?
न्यू ऑर्लिन्स पुलिस ने बुधवार को बताया कि शहर के प्रसिद्ध बॉर्बन स्ट्रीट इलाके में एक ट्रक लोगों की भीड़ में घुस गई और कइयों को कुचल दिया. इस दुर्घटना की जांच की जा रही है और वाहन को सीज किया गया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 15 लोगों की जान गई है, वहीं मौके पर घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था. घटना को लेकर कुछ चश्मदीदों के बयान के आधार पर स्थानीय मीडिया का कहना है कि पहले तो एक ट्रक लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ा फिर उस ट्रक से उतरे ड्राइवर ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की
वहीं, लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कहा, ” बॉर्बन स्ट्रीट पर हिंसा की एक भयावह घटना घटी, घटना दुखद है और इसकी जांच की जा रही है, उन्होंने लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का भी आग्रह किया है, जहां हमला हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Bangladesh: कट्टपंथियों ने फिर किया एक और हिन्दू मंदिर पर हमला, मर्तियां तोड़ी, सामान लूटकर फरार
ये भी पढ़ें- भोपाल: 3 जनवरी से 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत, 700 से ज्यादा युवा वैज्ञानिक होंगे शामिल
कमेंट