नई दिल्ली: देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ हाल ही में बड़ी कार्रवाही की गई है. ऐसे लोगों के लिए फर्जी डॉक्युमेंट बनाने वाले रैकेट का भंड़ाफोड़ किया गया है पुलिस ने इसमें शामिल 2 बांग्लादेशियों समेत 4 को गिरफ्तार किया है.
सामने आई जानकारी के मुताबिक ये सभी बांग्लादेशी अवैध तरीके से दिल्ली के वंसत कुंज इलाके में लंबे समय से रह रहे थे. गिरफ्तार हुआ आरोपी बांग्लादेश के ढाका दीमरा गांव के रहने वाला है जिसकी पहचान मोहम्मद बबलू के तौर पर हुई है. साथ ही फेक तरीके से दस्तावेज बनाने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से असम बॉर्डर पर बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करवाता था.
पुलिस ने FRRO कानून का पालन करते हुए आरोपियों को उनके देश वापस भेज दिया है. इस तरह के मामले इन दिनों राजधानी में सामने आ रहे हैं जिसमें अब तक 30 से ज्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने देश के पुराने बांग्लादेश सेल को एक्टिव कर दिया है, जिसके सतर्क होने से कई मामले इस तरह के दर्ज होने लगे हैं. इस रैकेट का हिस्सा कुछ ऐसे काबिल अफसरों को बनाया गया है जोकि अच्छी बांग्लादेशी बोलते हैं और इनकी हर गतिविधि को फौरन पकड़ लेते हैं.
यहां भी पढ़ें – Bangladesh: कट्टपंथियों ने फिर किया एक और हिन्दू मंदिर पर हमला, मर्तियां तोड़ी, सामान लूटकर फरार
यहां भी पढ़ें – शिवराज ने लिखी CM आतिशी को चिट्ठी, बोले – केजरीवाल ने किसान भाइयों को दिया धोका, जबाव दो
कमेंट