US Firing: अमेरिका में नए साल के पहले दिन 24 घंटे के अंदर अब तीसरा बड़ा हादसा हुआ है. न्यूयॉर्क के क्वींस के अमजूरा नाइट क्लब में जबरदस्त फायरिंग हुई. हादसे में कई लोगों के घायल होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. यह घटना 1 जनवरी की रात करीब 11 बजकर 49 मिनट पर हुई थी.
हादसे की खबर सुनते ही पुलिस की कई टीमें जमैका लॉन्ग आइलैंड रेल रोड पर पहुंच वहां सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए ताकि आसानी से संदिग्धों को हिरासत में लिया जा सकें. लेकिन अभी तक संदिग्धों की पहचान नहीं हुई है. वहीं फायरिंग के दौरान घायल हुए पीडितों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसे पहले भी नए साल के पहले दिन अमेरिका में दो हमले हुए, जिसमें न्यू आर्लिंयस सिटी में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे लोगों को हाई स्पीड से आ रहे पिकअप ट्रक के ड्राइवर ने बुरी तरह से कुचल दिया. जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरा हमला लासवेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में ब्लास्ट हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और अन्य 7 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: America: नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर ISIS आतंकी ने चढ़ाया ट्रक, 15 की मौत, जानिए पूरा मामला
कमेंट