वाराणसी: नववर्ष 2025 के पहले दिन काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में शिवभक्तों के आने का नया रिकॉर्ड बना है. मंदिर में भोर मंगला आरती से लेकर रात 11 बजे शयन आरती तक कुल 7 लाख 43 हजार 699 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. यह एक दिन में दर्शनार्थियों के आने का नया रिकॉर्ड है.
टूटे पिछले साल के सभी रिकॉर्ड
श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य भव्य विस्तारित स्वरूप के बाद दरबार में दर्शन पूजन के नित नए कीर्तिमान बन रहे हैं. मंदिर न्यास के अनुसार वर्ष 2024 में पहली जनवरी को कुल सात लाख 35 हजार, 1 जनवरी 2023 को 5.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया था. मंदिर न्यास की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल के नववर्ष के पहले दिन सुबह 06 बजे तक एक लाख 10 हजार 824, आठ बजे तक एक लाख 65 हजार 946, पूर्वाह्न 10 बजे तक 2 लाख 35 हजार 450, दोपहर 12 बजे तक दो लाख 80 हजार 971, अपराह्न दो बजे तक तीन लाख 59 हजार 832 और शाम चार बजे चार लाख 21 हजार 489 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई. यह आंकड़ा शाम 06 बजे तक 5 लाख 9 हजार 770 हो गया. रात आठ बजे 6 लाख 06 हजार 130, रात 10 बजे सात लाख 14 हजार 387 और रात 11 बजे 7 लाख 43 हजार 699 का रिकॉर्ड आंकड़ा दर्ज हुआ. मंदिर न्यास ने भी वर्ष के पहले दिन सात से आठ लाख भक्तों के आने की संभावना जताई थी.
मंदिर प्रशासन का बेहतर प्रबंधन
मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन पर खासा ध्यान दिया जिसके चलते धाम में धक्कामुक्की की नौबत नही आई. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सावन और महाशिवरात्रि जैसे प्रोटोकॉल लागू किए गए. सेवादारों और पुलिसकर्मियों ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा का जिम्मा संभाला था. 02 जनवरी को भी स्पर्श दर्शन, सुगम दर्शन, रुद्राभिषेक टिकट बुकिंग बंद रही.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली के झुग्गीवालों को आवास का तोहफा देंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास
ये भी पढ़ें- RSS Centenary Year: इंदौर में आज RSS का घोष वादन, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत करेंगे शिरकत
कमेंट