अररिया: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के 70वीं बीपीएससी परीक्षा को फिर से कराए जाने की मांग एवं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की पिटाई की खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान घोषित चक्का जाम के आह्वान के तहत शुक्रवार को फारबिसगंज में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं और सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने एनएच 27 को जाम कर प्रदर्शन किया.
#WATCH पटना, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में पटना सचिवालय से पैदल यात्रा शुरू की। pic.twitter.com/AfvM8BjBxZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
फारबिसगंज के पटना बस स्टैंड के समीप फोरलेन एनएच 27 सड़क पर बैठकर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आवागमन को बाधित किया. साथ ही ट्रेन को भी रोका गया है. इस दौरान युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं और सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने अपने मांग के समर्थन में नारेबाजी की. इस दौरान पप्पू यादव ने सचिवालय से पैदल यात्रा भी शुरू कर दी है.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता 70वीं बीपीएससी परीक्षा को फिर से कराए जाने और प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच उच्च स्तरीय टीम से कराए जाने की मांग की.प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीपीएससी के चेयरमैन के खिलाफ भी नारेबाजी की और अपनी हठधर्मिता को छोड़ने की मांग की. घोषित चक्का जाम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और बल मौके पर मौजूद रहे और प्रदर्शनकारियों से लगातार बातचीत कर सड़क जाम को मुक्त करने की अपील की. पटना बस स्टैंड सहित सुभाष चौक और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रदर्शनकारियों में युवा शक्ति के अररिया जिलाध्यक्ष नन्हे सम्राट,छात्र नेता तालिब शेख,मो.नईम,मो. सोहैल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती पर PM मोदी ने किया नमन, बताया महिला सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत
यह भी पढ़ें – IND vs AUS 5th Test Match: केवल 185 रनों पर सिमटी टीम इंडिया पारी, अब कैप्टन बुमराह से ही उम्मीद जारी
कमेंट