नई दिल्ली: तमिलनाडु में यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में प्रदर्शन करने उतरी भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तमिलनाडु पुलिस की इस कार्रवाई पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह घटना बताती है कि कैसे राज्य सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है. अन्ना विश्वविद्यालय में एक छात्रा के साथ बलात्कार किया गया. वह न्याय की मांग कर रही है, लेकिन क्योंकि बलात्कारी डीएमके का कार्यकर्ता है, इसलिए पुलिस और सरकार उसे छुपाने में व्यस्त हैं.
राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि आज इस क्रूर घटना के विरोध में भाजपा एक जुलूस निकालना चाहती थी लेकिन महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पार्टी कार्यकर्ताओं और महिला मोर्चा के संवैधानिक अधिकार का पूर्ण उल्लंघन है. भाजपा विरोध प्रदर्शन कर पीड़ित छात्रा के लिए न्याय की मांग कर रही है। साफ है राज्य सरकार अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना का मुख्य आरोपित ज्ञानशेखरन का डीएमके के आला नेताओं से संबंध है. इसलिए इसे बचाने में राज्य सरकार जुटी हुई है. उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी पार्टियां राजनीतिक लाभ के लिए संविधान की अनदेखी करने से भी नहीं चूकतीं। संविधान की भावना और शब्दों का पालन नहीं करती हैं। इस युवा लड़की के साथ अन्ना विश्वविद्यालय में बलात्कार किया गया लेकिन उसे न्याय नहीं मिला.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखे जाने के कांग्रेस के विरोध के सवाल पर भाजपा नेता चंद्रशेखर ने कहा कि यह पार्टी भारत के इतिहास को नहीं समझती है. कांग्रेस को लगता है कि भारत का इतिहास केवल जवाहरलाल नेहरू तक ही सीमित है. उन्हें इतिहास की पाठ्यपुस्तकें खरीदनी चाहिए और समझना चाहिए कि हमारे भारत का निर्माण कई नेताओं ने किया है. उन्हें दूसरी किताब लेनी चाहिए जिसमें वीर सावरकर, पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय हों. कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल को नजरअंदाज किया. वीर सावरकर, जिनके बारे में उन्होंने गलत सूचना फैलाने की कोशिश की और ऐसे कई नेता हैं. भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आज के भारत में योगदान देने वाले प्रत्येक नेता इन महान लोगों में से प्रत्येक का सम्मान किया जाए, उनका आदर किया जाए. राहुल गांधी की मुस्लिम वोट पाने की उम्मीद में वीर सावरकर को गाली देने की सस्ती राजनीति हरियाणा में विफल रही.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट