नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी द्वारा दिल्ली को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने और रैली को संबोधित करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी पर पलटवार किया. केजरीवाल ने तल्ख लहजे में कहा कि आज प्रधानमंत्री करीब 43 मिनट के भाषण में से 39 मिनट दिल्ली के लोगों और उनके द्वारा चुनी गई सरकार के बारे में बोले. केजरीवाल ने कहा कि 2015 में दिल्ली के लोगों ने दिल्ली के लिए दो सरकारें चुनी थीं. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं है, इसलिए कुछ मुद्दे केंद्र और कुछ दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं. उसे अब 10 साल हो गए. दिल्ली सरकार ने इस 10 साल में कितने काम किए, अगर हम गिनाएं तो तीन घंटे भी कम पड़ जाएंगे.
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "In 2015, the people of Delhi elected two governments. Central government of BJP and Delhi government of Aam Aadmi Party. It has been 10 years now. If you ask me what work has been done by the Aam Aadmi Party in these 10… pic.twitter.com/RroOEKcgqR
— ANI (@ANI) January 3, 2025
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस दौरान केंद्र सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया, जो प्रधानमंत्री आज अपने भाषण में गिनाकर गए होते. अगर वो दस साल में काम किए होते तो काम गिनाते. 2020 में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों से कई वादे किए थे. उन्होंने भाजपा का संकल्प पत्र दिखाते हुए कहा कि उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह गए थे कि 2022 तक दिल्ली में सभी को पक्के मकान बनाकर दे दिए जाएंगे. इस दौरान आज 1700 मकान की चाबियां दीं और इससे पहले कालका जी में 3000 मकानों की चाबियां दी हैं. पांच साल में यहीं मकान बनाए हैं. दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां है, 15 लाख लोगों को मकान चाहिए लेकिन कुल 4700 मकान दिए गए हैं. केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि 2030 तक इस गति से फिर 1700 मकान ही बना पाएंगे.
#WATCH | Delhi: AAP Convenor Arvind Kejriwal says, "In 2020, PM made a few promises to the people of Delhi… He said that till 2022, everyone in Delhi will get a house… Today in 2025, PM Modi has handed over the keys to 1700 homes and he gave keys to 3000 houses in Kalka Ji… pic.twitter.com/fOVjWhdSda
— ANI (@ANI) January 3, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कालकाजी में जो मकान मिले हैं, वहां नारकीय हालत है. न पेयजल है न सीवर. आज प्रधानमंत्री ने तीन कालेजों की नींव रखी है. केजरीवाल ने कहा, इस दौरान दिल्ली सरकार 22 हजार क्लासरूम बना दिए, तीन नए विवि, 11 नए वोकेशनल कालेज, 6 विवि कैम्पस बना दिए. हमारी काम करने वाली सरकार है, शिलान्यास करने वाली नहीं. पांच नए अस्पताल बनाए. मोहल्ला क्लीनिक बनाए. केंद्र सरकार के पास अकूत धन और पॉवर है. केंद्र सरकार दिल्ली सरकार से बड़ी लाइन खींच देती. केजरीवाल ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री मोदी और हरदीप पुरी ने दिल्ली की कच्ची कालोनियों के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने की बात कही थी, लेकिन अब तक 25 हजार लोगों की भी रजिस्ट्री नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री कह रहे थे कि दिल्ली में आपदा आई हुई है लेकिन मैं कहता हूं आपदा भाजपा में आई है. भाजपा के पास न सीएम फेस है, न नैरेटिव है, न एजेंडा है. दिल्ली में सिर्फ एक आपदा है, खुलेआम गैंगस्टर गोलियां चला रहे हैं. व्यापारी सुरक्षा मांग रहे हैं. महिलाएं अपराधों से डरी सहमी हैं लेकिन गृहमंत्री नहीं देख पा रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का फायदा किस योजना से लागू होगा, हम सिर्फ उसका अनुसरण करते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सोरनामाल में मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने GST संग्रह में गिरावट पर जताई चिंता, कहा- नए बजट में मध्यम वर्ग को कर राहत दी जाए
कमेंट