Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी के खिलाफ मजबूत कैंडिडेट मैदान में उतार रही है. अब कांग्रेस ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है. शुक्रवार को यहां अलका लांबा के नाम की घोषणा कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी मिलने के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है.
बता दें 1 जनवरी को नए साल के दिन अलका लांबा ने कालकाजी मंदिर जाकर दर्शन किए थे, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी से मैदान में उतारने की ठान ली है और हुआ भी वही ही. कालकाजी सीट से वर्तमान में सीएम आतिशी विधायक हैं और आप ने उन्हें इस बार भी इसी सीट से उम्मीदवार बनाया है. अब कांग्रेस ने अलका लांबा को उनके सामने उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की है. हालांकि सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से उतारना चाह रही है. अगर ऐसा होता है तो कालकाजी में तीन दिग्गजों के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है.
अलका लांबा का सियासी करियर
कांग्रेस नेता अलका लांबा नई दिल्ली की रहने वाली हैं. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने 1990 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में चुनी गई थीं. वर्ष 2002 में अलका लांबा को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. अलका लांबा ने दिसंबर 2013 में कांग्रेस छोड़ दी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. दिल्ली में 2015 के विधानसभा चुनाव में वह दिल्ली के चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनी गईं. वर्ष 2019 में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर उन्होंने फिर कांग्रेस का हाथ थामा. वर्ष 2020 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चांदनी चौक से चुनाव लड़ा, लेकिन वो हार गईं.
कांग्रेस ने AAP के खिलाफ उतारे मजबूत उम्मीदवार
बता दें इससे पहले कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. वहीं इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा सीट से फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने जहां 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. बीजेपी अभी प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है और अभी तक उसने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
ये भी पढ़ें- ‘आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई हुई है…’ केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार
ये भी पढ़ें- ‘बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी है’, PM मोदी ने केजरीवाल पर कसा तंज
कमेंट