मुंबई: महाराष्ट्र को पिछले छह महीने में भारत का 31 फीसदी विदेशी निवेश मिला है. यह विदेशी निवेश भारत के अन्य राज्यों को मिले विदेशी निवेश में सर्वाधिक है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र में वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) में 1,13,236 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया है. यह औसत विदेशी निवेश से अधिक है. महाराष्ट्र ने 2022-23 के दौरान 1.18 लाख करोड़ रुपये और 2023-24 में 1.25 लाख करोड़ रुपये का एफडीआई आकर्षित किया था.
उल्लेखनीय है कि महाविकास आघाड़ी की ओर से लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान कहा गया था कि राज्य में विदेशी निवेश घट गया है. विदेशी निवेश में पड़ोसी राज्य कर्नाटक, गुजरात महाराष्ट्र से आगे निकल चुके हैं. विपक्ष ने यह भी दावा किया था कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण महाराष्ट्र अन्य राज्यों से विदेशी निवेश में पिछड़ रहा है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि विपक्ष के दावे झूठे हैं. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि विदेशी निवेश में महाराष्ट्र देश में सबसे आगे है, इसके बाद कर्नाटक 21फीसदी (83,628 करोड़ रुपये) और गुजरात 16 फीसदी (37,059 करोड़ रुपये) है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने वीर सावरकर कॉलेज की रखी आधारशिला, DU के ईस्ट और वेस्ट कैंपस का भी किया शिलान्यास
ये भी पढ़ें- ‘हर गांव को गरीबी मुक्त बनाने का लें संकल्प’ राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों से बोले शिवराज सिंह चौहान
कमेंट