Tamil Nadu Explosion: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विरुधुनगर ( Virudhunagar) जिले के चतुर इलाके में शनिवार काे एक निजी पटाखा फैक्टरी में हुए जबरदस्त विस्फाेट में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से वहां पर अफरा-तफरी और दहशत का माहाैल व्याप्त हाे गया है. यह विस्फोट कितना जबरदस्त था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैक्टरी के चार कमरे पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने वहां से छह लोगों के शव बरामद किए हैं. अभी वहां पर आग बुझाने और तलाशी का काम किया जा रहा है.
विरुधुनगर जिले के चतुर इलाके में पोमियापुरम गांव के निवासी बालाजी की इसी गांव में साईनाथ फायर वर्क्स नाम से पटाखा फैक्टरी है. इसके लिए उन्हाेंने केन्द्रीय विस्फोटक नियंत्रण विभाग से लाइसेंस भी ले रखा है. बताया जा रहा है कि आज सुबह पाैने दस बजे के करीब पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त विस्फाेट हाे गया. हादसे के वक्त फैक्टरी के 35 कमरों में 80 से ज्यादा मजदूर पटाखों के निर्माण में लगे हुए थे. बताया गया है कि यह विस्फाेट पटाखा बनाने के लिए रसायन मिलाते समय अचानक घर्षण के कारण हुआ. इस विस्फोट में 4 कमरे पूूरी तरह जमींदोज हो गये. इन कमरों में मौजूद 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इस घटना में और किसी के घायल या नुकसान हाेने के बारे में अभी काेई जानकारी नहीं मिल सकी है. शिवकाशी और चतुर अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा लड़ेंगे चुनाव
कमेंट