Delhi Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने भी कहा था कि दिल्ली में गंभीर आपदा आई हुई है. दिल्ली की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है. दिल्ली लगातार घाटे में जा रही है. केंद्र सरकार से जो सहायता मिलती है उस पर निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है. आज केंद्र सरकार से मिलने वाला फंड 3 गुना से अधिक हो गया है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में गंभीर आपदा आई हुई है। आपदाओं की एक श्रृंखला है जो विगत 10 सालों से दिल्ली की जनता सह रही है… वित्तीय दृष्टि से दिल्ली सबसे बेहतर आर्थिक स्थितियों वाला राज्य माना जाता है जहां… pic.twitter.com/fLcV9ZtOgI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में आपदाओं की तो एक शृंखला है, जो 10 वर्षों से यहां की जनता झेल रही है लेकिन आज हम एक गंभीर विषय पर हम अपना पक्ष रखेंगे और प्रतिदिन एक आपदा के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लघु बचत कोष इसमें शामिल है. उन्होंने इस बार 10,000 करोड़ रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है. 2016-17 में, उन्होंने 2,896 करोड़ रुपये उधार लिए और पिछले तीन वर्षों में यह राशि बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गई. अब, सिर्फ इस एक साल में उन्होंने 10,000 करोड़ का ऋण लेने के लिए आवेदन किया है. इससे पता चलता है कि उन्होंने दिल्ली के खजाने को कैसे लूटा और खाली किया है. 2015-16 में दिल्ली का राजस्व 1.5 प्रतिशत था यानी कि जो व्यय था उसके दृष्टि से सही था. आज ये माइनस में चल गया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा लड़ेंगे चुनाव
कमेंट