रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोड़ने वाला निर्माणाधीन पुल पर शनिवार रात टावर क्रेन ट्राली के टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस दुर्घटना में अभी भी चार मजदूर फंसे हुए हैं.
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि कि रात्रि लगभग 09 बजे सूचना मिली की रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोडने वाला निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने के कारण नीचे गिर गए हैं और 4 मजदूर पुल के उपरी गाडर में फंसे हुए हैं. सूचना पर एसडीआररफ टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. जिसमे एक व्यक्ति घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. अन्य व्यक्तियों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुचाया गया बाकी 4 व्यक्तियों को निकालने का कार्य किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली को 12,200 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी, नमो भारत ट्रेन का भी तोहफा
कमेंट