नारायणपुर/दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हो गए हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इसके अलावा एके- 47, एसएलआर जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.
4 Naxals, DRG head constable killed, weapons cache seized in joint anti-Naxal operation in Abujmarh
Read @ANI Story |https://t.co/qpn2sKBZzb#Naxals #DRG #Dantewada #Chhattisgarh pic.twitter.com/uIEeTYmdju
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2025
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार, नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत 3 जनवरी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ रवाना हुई थी. नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए चार जनवरी की शाम से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें-दिल्ली को 12,200 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी, नमो भारत ट्रेन का भी तोहफा
ये भी पढ़ें- 6 जनवरी को ‘पंचायत से संसद 2.0’ कार्यक्रम का आयोजन, 500 महिला जनप्रतिनिधि लेंगी भाग
कमेंट