वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पूर्व विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत 19 हस्तियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से अलंकृत किया. सम्मान समारोह का आयोजन व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में आयोजित किया गया.
द व्हाइट हाउस की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अलंकृत होने वालीं हिलेरी क्लिंटन समेत सभी 19 लोगों ने अमेरिका की बेहतरी के लिए बहुत कुछ किया है. अन्य अलंकृत लोगों में अभिनेता माइकल जे. फॉक्स, डेन्जेल वाशिंगटन, यू2 फ्रंटमैन बोनो, इंटर मियामी फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी और अरबपति परोपकारी जॉर्ज सोरोस शामिल हैं. मरणोपरांत इस सम्मान से अलंकृत होने वालों में पूर्व अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ कैनेडी, नागरिक अधिकार नेता फैनी लू हैमर, पूर्व रक्षा सचिव ऐश कार्टर और मिशिगन के पूर्व गवर्नर जॉर्ज डब्ल्यू रोमनी हैं.
US President Joe Biden awards Presidential Medal of Freedom to Hillary Clinton, George Soros and others
Read @ANI Story |https://t.co/glwJmEDOuJ#US #JoeBiden #HillaryClinton #GeorgeSoros #RalphLauren #PresidentialMedalofFreedom pic.twitter.com/5OMQrxkrz6
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2025
बाइडेन ने एथोलॉजिस्ट और संरक्षणवादी डॉ. जेन गुडॉल, सेवानिवृत्त लॉस एंजिल्स लेकर्स के दिग्गज मैजिक जॉनसन, शेफ और वर्ल्ड सेंट्रल किचन के संस्थापक जोस एंड्रेस, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, वोग के प्रधान संपादक अन्ना विंटोर, विज्ञान शिक्षक बिल नी, द साइंस गाइ, एलजीबीटीक्यू कार्यकर्ता और उद्यमी टिम गिल, अरबपति परोपकारी डेविड रूबेनस्टीन और अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट के संस्थापक जॉर्ज स्टीवंस जूनियर को भी इस सम्मान से अलंकृत किया. व्हाइट हाउस के अनुसार, मेस्सी किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके. इस पुरस्कार की स्थापना 1963 में रॉबर्ट एफ कैनेडी के भाई दिवंगत राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने की थी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 6 जनवरी को ‘पंचायत से संसद 2.0’ कार्यक्रम का आयोजन, 500 महिला जनप्रतिनिधि लेंगी भाग
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, DRG का एक हेड कांस्टेबल बलिदान
कमेंट