नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के कालकाजी से विधानसभा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर विवाद उठ गया है. बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर महिला विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया. इस पर विधूड़ी ने कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार में शामिल रहे राजद नेता लालू यादव के इसी तरह के बयान की याद दिलाई है.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता बिधूड़ी के बयान को लेकर पार्टी पर आक्षेप किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के पूर्व सांसद और अब कालकाजी से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की प्रियंका गांधी के खिलाफ टिप्पणी शर्मनाक है. यह भाजपा का असली चेहरा है.
#WATCH | Delhi | Congress leader Supriya Shrinate says, "BJP is an anti-woman party. What their former MP and now a candidate from the Kalkaji seat, Ramesh Bidhuri has said concerning Priyanka Gandhi Vadra, shows his mentality and BJP's character…"
She further says, "Delhi has… pic.twitter.com/QjyPyStqrv
— ANI (@ANI) January 5, 2025
दूसरी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए पार्टी के मुखर विरोधी कांग्रेस नेताओं अजय माकन और संदीप दीक्षित पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तो इस बयान की निंदा कर रही है लेकिन इन दोनों नेताओं की तरफ से अभी तक भाजपा नेता के इस बयान की निंदा नहीं की गई है.
#WATCH | Delhi | On BJP leader Ramesh Bidhuri's purported statement in a viral video, AAP MP Sanjay Singh says, "Ramesh Bidhuri has made such a low-level and mean statement on Priyanka Gandhi Vadra. Even the leaders of AAP have condemned that but I am surprised that two big… pic.twitter.com/atKEi8RcYa
— ANI (@ANI) January 5, 2025
रमेश बिधूड़ी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है. बिधूड़ी ने पत्रकारों से कहा कि पहले लालू यादव को बिहार की सड़कों को हेमामालिनी के गालों जैसा बनाने वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए. पवन खेड़ा को नरेन्द्र मोदी के पिताजी के बारे में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. हम उन्हें केवल उन्हीं की भाषा में उत्तर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की ओर से बयान को ठीक किया जाना चाहिए फिर वह इसे ठीक करेंगे.
#WATCH | Delhi |"…I have said that in the context of what Lalu Yadav had said. Congress remained silent on that even when he (Lalu Yadav) was a minister in their govt… If anyone is hurt by my remark, I express regret over it and I take my words back…" says Ramesh Bidhuri,… pic.twitter.com/EHj8VPhLyZ
— ANI (@ANI) January 5, 2025
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते…’ सिड़नी टेस्ट में हार के बाद बुमराह ने इंजरी पर कही बात
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति ने NCC कैडेटों से राष्ट्र विरोधी ताकतों से सतर्क रहने का किया आग्रह
कमेंट