चीन में कोरोना महामारी के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी (HMPV) वायरस कहर बरपा रहा है. पड़ोसी देश में यह वायरस तेजी से फैल रहा है. चीन के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. वहीं अब इस वायरस की भारत में भी एंट्री हो गई है. बेंगलुरू में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है. साइबर सिटी के अस्पताल में एक 8 महीने की बच्ची के शरीर में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह रिपोर्ट एक निजी हॉस्टिपल की है. हमने हमारी लैब में इसका टैस्ट नहीं किया है. विभाग ने यह भी कहा कि प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है. दरअसल, बताया जाता है कि यह एचएमपीवी वायरस ज्यादातर बच्चों में ही डिटेक्ट होता है. सभी फ्लू में से 0.7 प्रतिशत सैंपल ही इस वायरस के होते हैं. वायरस का स्ट्रेन क्या है. इसकी अभी जानकारी नहीं हुई है.
एचएमपीवी वायरल ठीक फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों से मेल खाता है. इसके लक्षण की बात जाए तो समान्य सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश से ही इसका पता चलता है. यह वायरस छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकत है. वहीं कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के भीतर यह वायरस गंभीर का कारण बन सकता है. वहीं दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने वायरस से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
ये भी पढ़ें- इस साल सियासी पिच पर मचेगा खूब धमाल… जानिए भारत में कहां-कहां होंगे चुनाव?
ये भी पढ़ें- ‘पंचायत से पार्लियामेंट 2.0 कार्यक्रम… संविधान सदन में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन
कमेंट