नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के केस में दोषी पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और बलवान खोखर की आजीवन कारावास की सजा को स्थगित करने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सजा के खिलाफ दोनों की अपील पर जुलाई अंत में सुनवाई की जाएगी. अगर तब सुनवाई न हो तो दोनों सजा स्थगित करने की प्रार्थना कर सकते हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 दिसंबर 2018 को बलवान खोखर और सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हाई कोर्ट ने पूर्व नेवी अधिकारी भागमल के अलावा, कांग्रेस के पूर्व पार्षद बलवान खोखर, गिरधारी लाल और दो अन्य को ट्रायल कोर्ट से मिली सजा को बरकरार रखा था. सज्जन कुमार ने 31 दिसंबर 2018 को कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – कनाडाई प्रधानमंत्री को भारत से पंगा लेना पड़ा महंगा, जस्टिन ट्रूडो आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा
यह भी पढ़ें – 6 सालों से सिर पर धारण किए हैं 45 किलो रुद्राक्ष, जानें हटयोगी बाबा गीतानंद के बारे में
कमेंट