नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों दिल्ली में राजनीतिक उठापटक का माहौल देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ यहां भरपूर जुबानी जंग देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टियां भी मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़ी घोषणाएं कर रही हैं. हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ शुरू कर दी है. इस घोषणा के तहत राजधानी की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की राशि दी जाएगी.
बता दें कि हाल ही में प्यारी दीदी योजना की शुरुआत करते हुए कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि चुनाव जीतने और सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने की राशि देंगे. पार्टी की इस घोषणा के बाद दिल्ली का ये चुनावी मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. बता दें कि कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी की तरफ से महिला सम्मान योजना की शुरुआत करते हुए दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं की महीने के 2100 रुपये देने की घोषणा की गई थी. जिसके लिए पार्टी की तरफ से रजिस्ट्रेशन भी किये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – चीन में कोहराम मचाने के बाद भारत में HMPV वायरस की एंट्री… बेंगलुरू में 8 महीने की बच्ची संक्रमित
यह भी पढ़ें – अनुसूचित जनजातियों की महिला जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य : ओम बिरला
कमेंट