Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल के बाद अब चूड़ियों के शहर कहे जाने वाले फिरोजाबाद में भी बंद मंदिर मिला है. फिरोजाबाद के मुस्लिम बहुल इलाके में करीब 30 साल पुराना शिव मंदिर मिला है. फिलहाल प्रशासन ने मंदिर का ताला तोड़ दिया है और उसकी साफ-सफाई कराई जा रही है. बता दें, हिंदू संगठन बजरंग दल की शिकायत करने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की.
दरअसल, फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना इलाके के गली नंबर 8 में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. उसी गली के कोने में एक मंदिर है, जहां पर काफी लंबे समय से ताला लगा हुआ है. इस मंदिर के चारों और मुस्लिम लोगों का घर है. जब हिंदू संगठन को लोगों को इस बारे में जानकारी मिली की इस गली में शिव मंदिर है, जो लंबे समय से बंद है, तो उन्होंने इस बात की जानकारी जिला प्रशसान को दी.
जिसके बाद जिला प्रशासन रविवार को भारी पुलिस फोर्स संग इस इलाके पर पहुंची. और बंद पड़े मंदिर का ताला खोला. मंदिर की अच्छे से साफ-सफाई की. साथ ही अच्छी बात यह रही कि किसी ने भी इस मंदिर के ताला खुलने के खिलाफ विरोध नहीं किया.
मिली जानकारी के अनुसार , मंदिर के अंदर से हनुमान जी की प्रतिमा के साथ कई सारी अन्य खंडित मूर्तियां मिली हैं. इसके अलावा मंदिर की दीवारों पर कई सारे श्लोक भी लिखे हुए हैं, मंदिर की छत्त पर एक जंजीर भी लटकी हुई है. जिसे देख कर लग रहा है कि पहले वहां मंदिर का घंटा लटकाया गया था. बताया जा रहा है कि इस इलाके में बहुत पहले एक हिंदू परिवार रहता था, लेकिन बाद में वह इस इलाके को छोड़कर चले गए. जिसके बाद से यह मंदिर बंद पड़ा है.
इस तरह से बंद मंदिर मिलने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले यूपी के संभल, वाराणसी और बुलंदशहर समेत कई जगहों पर भी बंद मंदिर मिले. जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर उन मंदिरों पर लगे तालों को खुला और उनकी साफ-सफाई कराई.
ये भी पढ़ें: अनुसूचित जनजातियों की महिला जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य : ओम बिरला
कमेंट