नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों की शहादत पर दुख जताया. गृहमंत्री अमित शाह कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे.
गृहमंत्री शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूं. वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे.”
बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम…
— Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2025
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के जवानों पर बड़ा हमला किया. इसमें डीआरजी के 8 जवान सहित एक नागरिक ड्राइवर बलिदान हो गए. वे नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- चीन, अमेरिका के बाद अब भारत… मेट्रो रेल नेटर्वक के मामले में दुनिया में हासिल किया तीसरा स्थान
ये भी पढ़ें- CM धामी ने PM मोदी से की भेंट, राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने का दिया निमंत्रण
कमेंट