नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की मांग की है. इस संबंध में सोमवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की बड़ी भावना है. आपके कार्यकाल में मुगल आंक्रांता और लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है. आपने गुलामी के दाग को धोया है. इससे पूरे भारत में खुशी का माहौल है.
BJP Minority Wing's national chief Jamal Siddiqui writes to Prime Minister Narendra Modi, requesting that India Gate in Delhi be renamed as Bharat Mata Dwar.
(Source of the letter: Jamal Siddiqui) pic.twitter.com/RDmA1wSch7
— ANI (@ANI) January 6, 2025
उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, “आपके कार्यकाल में मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया गया, उसी तर्ज पर इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाए. जिस तरह आपने राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया उसी प्रकार इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की आवश्यकता है. जमाल सिद्दीकी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि इंडिया गेट को भारत माता द्वार करना उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में HMPV का कोई मामला नहीं, फडणवीस सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दाखिल की चार्जशीट, लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं
कमेंट