नई दिल्ली: पड़ोस देश नेपाल में मंगलवार सुबह एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई. नेपाल से लगे बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि शिजांग स्वायत्त क्षेत्र (तिब्बत) के डिंगरी काउंटी में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है और 62 घायल हुए हैं.
China Xinhua News tweets, "Fifty-three people have been confirmed dead, and 62 others injured as of Tuesday noon, after a 6.8-magnitude earthquake jolted Dingri County in the city of Xigaze in Xizang Autonomous Region at 9:05 a.m (Beijing Time)." pic.twitter.com/2jQA09MrW4
— ANI (@ANI) January 7, 2025
#WATCH | Kathmandu | An earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today: USGS Earthquakes pic.twitter.com/MnRKkH9wuR
— ANI (@ANI) January 7, 2025
यूएसजीएस अर्थक्वेक्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह नेपाल में 6 बज कर 35 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था. इसके कारण बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्कम के कुछ हिस्सों में भी ये झटके महसूस किए गए. इस दौरान काफी संख्या में लोग दहशत के कारण घरों से बाहर आ गए.
बिहार में भूकंप के झटके से मची अफरातफरी
बिहार में सुबह 6.38 मिनट पर नेपाल की सीमा से सटे सभी जिलों में इसको महसूस किया गया. राजधानी पटना सहित कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. करीब 35 से 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके कारण लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और घरों के लोग सड़क पर निकल बाहर आ गए. मंगलवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक या घरों में बिछावन पर थे तो धरती के डोलने का अहसास हुआ. जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे से कन्फर्म किया और उसके बाद भूकंप के अहसास होने के बाद सुरक्षित बाहर निकले.
#WATCH | Earthquake tremors felt in Bihar's Sheohar as an earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today pic.twitter.com/D3LLphpHkU
— ANI (@ANI) January 7, 2025
हाल के वर्षों में नेपाल में बार-बार भूकंप
इससे पहले गत माह नेपाल में 21 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी. जबकि अप्रैल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था. इस दौरान लगभग 9,000 लोगों की जान चली गई थी और 20,000 से अधिक लोग घायल हुए थे. बड़ी संख्या में हुई तबाही के दौरान घरों और स्कूली इमारतों का काफी नुकसान हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, बोले- मैं अगले चुनाव के लिए अच्छा विकल्प नहीं
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश के बाद बढ़ी ठंड… उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक घने कोहरा छाने की संभावना
कमेंट