नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए “राष्ट्रीय स्मृति” परिसर के भीतर एक तय जगह को मंजूरी दे दी है. “राष्ट्रीय स्मृति” परिसर राजघाट परिसर का ही एक हिस्सा है. प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने यह जानकारी दी. इस संबंध में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया. प्रणव मुखर्जी का 31 अगस्त 2020 को निधन हो गया था.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनके सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से आभार जताया. यह इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमने इसकी मांग नहीं की थी. प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन वास्तव में दयालु कदम से मैं बेहद अभिभूत हूं.
Central Government has approved the earmarking of a designated site within the "Rashtriya Smriti" complex (a part of the Rajghat precinct) for erecting a Samadhi of Late Pranab Mukherjee, former President of India
Author & daughter of former President Pranab Mukherjee,… pic.twitter.com/087wbeSf7o
— ANI (@ANI) January 7, 2025
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आगे कहा कि बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान मांगना नहीं चाहिए, ये मिलना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने बाबा की याद में ऐसा किया. यह बाबा के लिए मायने नहीं रखता है, वे तारीफ या आलोचना से परे रहे हैं लेकिन उनकी बेटी के लिए इस खुशी को बयां कर पाने के लिए शब्द नहीं हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर केंद्र सरकार के आदेश की कॉपी भी साझा की. केंद्र सरकार की ओर से शहरी और आवास मंत्रालय ने अपने आदेश में लिखा है, “सक्षम प्राधिकारी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की समाधि स्थापित करने के लिए “राष्ट्रीय स्मृति” परिसर (राजघाट परिसर का एक भाग) के भीतर एक नियत स्थल को मंजूरी दे दी है. यह आदेश एक जनवरी 2025 का है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में CM आवास पर सियासत… आतिशी ने लगाया दूसरी बार बेघर करने का आरोप, PWD का भी आया जवाब
ये भी पढ़ें- ‘EVM पूरी तरह से फुल प्रूफ…’ मुख्य चुनाव आयुक्त ने सियासी दलों के आरोपों का दिया चुन-चुनकर जवाब
कमेंट