Year Ender 2024: साल 2024 का साल कई मौकों पर देश और दुनिया के लिए खास रहा, जिसके चलते इसके टेक्नोलॉजी का साल कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. बीते साल में कई बड़े इनोवेशन देखने को मिले जिसने जहां एक जिंदगी को आसान बनाया वहीं दूसरी तरफ नए नई दिशा में सोचने के लिए भी प्रेरित किया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर स्पेश मिशंस तक पिछले साल कई ऐसे इनोवेशन किए गए जो इस साल और आने वाले सालों में आने वाले सालों में विकास में मदद करेंगे. आज ऐसे ही कुछ इनोवेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने साइंस से लेकर हर क्षेत्र में प्रगति का रास्ता साफ किया है-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
पिछले साल टेक्नोलॉजी का विस्तार तेजी से हो रहा है, इसका सीधा उदाहरण एआई में विकास के रूप में देखा जा सकता है. बीते साल में जेनरेटिव (AI), जो टेक्स्ट इमेज और बाकी मीडिया को भी आसानी से इसका प्रयोग करके क्रिएट कर सकते हैं. इन तकनीकों का इस्तेमाल लाखों यूजर्स कर सकते हैं वहीं लार्ज लैंग्वेज मॉडल जैसे जीपीटी 4 व जेमिनी ने भाषा के विस्तार और जिंदगी को भी काफी आसान बना दिया है. आज (AI) की मदद से प्रोम्ट टाइप करके ज्यादातर समस्याओं के हल निकाले जा सकते हैं. आज (AI) का इस्तेमाल हेल्थकेयर या फाइंनेंस और ट्रांसपोटेशन जैसे क्षेत्रों में काम लिया जा रहा है. बीते साल में (AI) एंकर को भी देखा.
क्वंटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में विकास
बीते साल में क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया गया, इस क्षेत्र में नए इनोवेशन सामने आए. पारंपरिक कंप्यूटर की तुलना में क्वांटम कंप्यूटिंग ने केल्कुलेशन से लेकर प्रॉब्लम सोल्व को कम समय में आसानी से कर सकते हैं. बीते साल में सबसे ज्यादा स्टेवल कंप्यूटर दिखाई दिया जिसने दवाओं की खोज से लेकर मटीरियल साइंस और क्रिप्टोग्राफी जैसे विषयों में क्रांति लाने का काम किया. यह इसकी शुरुआत ही है जिसमें आगे के नए सालों में अपार संभावनाएं जुड़ी हुई हैं.
स्पेस एक्प्लोरेशन
स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिहाज से भी साल 2024 काफी जरूरी रहा, इस साल कई तरह के देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों ने चांद और स्पेस के बाकी मिशनों पर फोकस किया. वहीं भारत ने भी चांद और ह्यूमन स्पेश से जुड़े मिशन में कई जरूरी कदम उठाए हैं. जहां एक तरफ चांद के ऐसे हिस्सों को खोजा गया जहां सूर्य का प्रकाश न के बराबर हैं तो वहीं स्पेस टेलिस्कोप्स के प्रयोगों ने ब्रह्मांड को लेकर हमारी समझ को कई गुना बढ़ाने का काम किया. साल के आखिरी दिनों में भी इसरों की तरफ से स्पेडेक्स जैसे मिशन को अंजाम दिया गया जिसने डॉकिंग के प्रयोगों में अपना नाम स्थापित किया.
सतत पोषणीय ऊर्जी की दिशा में एक कदम
सीमित संसाधनों के दोहन ने हमारा ध्यान सतत पोषणीय ऊर्जीओं की तरफ केंद्रित किया है. साल 2024 में भी सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी पर विशेष रूप से जोर दिया गया. इसके अंतर्गत रिन्युएबल एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज और वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया. सौर और पवन ऊर्जा जैसे असीमित संसाधनों पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि आगे आने पीढ़ियां भी इसका फायदा ले पा रही हैं तो वहीं ट्रेडिशनल फ्यूल पर निर्भरता भी कम हो रही है. इसके अलावा पिछले साल इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी खास ध्यान दिया गया जिससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिली है.
कमेंट