Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के एक दिन बाद बुधवार को कांग्रेस ने दिल्लीवासियों के लिए एक और बड़ी गारंटी का वादा किया. यह “जीवन रक्षा योजना” नामक स्वास्थ्य बीमा योजना है. दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आने पर प्रत्येक परिवार के लिए 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुविधा मुहैया कराएगी.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर देने वाली ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की। pic.twitter.com/menLWjnNuG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2025
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस चुनावी योजना का ऐलान किया. उन्होंने इसे दिल्ली के लोगों के लिए संभावित गेम-चेंजर बताते हुए कहा कि यह उनकी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं को संबोधित करती है. उन्होंने कहा दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने की संभावनाए बढ़ रही हैं. उन्होंने दिल्ली का नेतृत्व करने के बारे में पार्टी और अपने विश्वास को रेखांकित करते हुए कहा कि यह देश के लिए भी आवश्यक है.
“जीवन रक्षा योजना” स्वास्थ्य बीमा का उद्देश्य गंभीर बीमारी होने पर अस्पताल में भर्ती होने और आवश्यक उपचारों के खर्चों सहित व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है। इस कार्यक्रम की टैग लाइन है- “होगी हर ज़रूरत पूरी, कांग्रेस है ज़रूरी।”
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में हमने स्वास्थ्य को बहुत कवरेज दिया. दिल्ली सरकार की ‘जीवन रक्षा योजना’ राजस्थान सरकार की ‘चिरंजीवी योजना’ जैसी ही होगी. मुझे खुशी है कि मुझे यहां इस योजना को लॉन्च करने का मौका मिला.
इससे पहले एआईसीसी के दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आज कांग्रेस स्वास्थ्य सम्बन्धी गारंटी को लेकर जनता के बीच जा रही है. जिन स्वास्थ्य गारंटी की बात हम यहां कर रहे हैं, उसे या तो हमारी मौजूदा किसी सरकार ने लागू कर रखी है या फिर किसी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लागू कर रखी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 के दौरान जब दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल शीशमहल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई संसद की इमारत बनवा रहे थे तो उस दौर में राजस्थान के तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने एक ऐसा स्वास्थ्य मॉडल विकसित किया, जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी तारीफ की थी.
इस मौके मौजूद दिल्ली प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ जो समझौता किया, वह बहुत बड़ी गलती थी. इस बार कांग्रेस सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली के लोगों में AAP सरकार के खिलाफ तीखी नाराजगी है. लोग कांग्रेस में विश्वास व्यक्त कर रहे हैं, इसलिए 2025 में कांग्रेस सरकार बनाएगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस ने महिलाओं के लिए किया ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
कमेंट