नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150 साल पूरे होने जा रहे हैं. 15 जनवरी को अपने स्थापना दिवस पर आईएमडी देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 150वें वर्ष का जश्न मनाएगा. इसके तहत जनवरी 2025 में आईएमडी मुख्यालय कुछ खास कार्यक्रम आयोजित करेगा.
आईएमडी ने एक्स पोस्ट में कहा कि 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 एवं 15 जनवरी को भारत मंडपम में अपने स्थापना दिवस समारोह के साथ-साथ 13 जनवरी को अपना पहला राष्ट्रीय मौसम विज्ञान ओलंपियाड आयोजित करेगा. इसके साथ 12 जनवरी को रन फॉर मौसम का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य जलवायु के प्रति जागरुकता बढ़ाना है.
आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने पत्रकारों को बताया कि विभाग अपने 150 साल पूरे करने जा रहा है. अगले 5 सालों में हम मौसम भविष्यवाणी और अन्य क्षेत्रों में 10-15 प्रतिशत सुधार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 2047 तक विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं, तो निश्चित रूप से आपको यह देखना होगा कि हमने पिछले 25 सालों में क्या हासिल किया है. अगर हम 1999 के आए ‘सुपर साइक्लोन’ की तुलना आज के साइक्लोन से करते हैं तो बहुत बड़ा अंतर पाते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के दृष्टिकोण में एक बड़ा बदलाव आया है. यह विभाग अब अवलोकन, मॉडलिंग, संचार और बुनियादी ढांचे के मामले में तकनीकी निवेश से लैस है.
#WATCH | Delhi | On the 150-year celebration of India Meteorological Department, IMD DG Dr Mrutyunjay Mohapatra says, "In the next 5 years, we are targeting to improve by 10-15%. Now when you move towards 2047, certainly you have to look at what we have achieved during the past… pic.twitter.com/NLqBi3dmez
— ANI (@ANI) January 8, 2025
डॉ. महापात्रा ने कहा कि पहले हमारे पास केवल एनालॉग रडार थे. वर्ष 1999 में केवल 24 घंटे का पूर्वानुमान लगाया जाता था, आज नए आधुनिक रडार से 5 से 7 दिन पहले ही पूर्वानुमान दे रहे हैं और तूफान की चेतावनी जारी कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि साल 2047 तक मौसम विभाग तूफान या अन्य मौसमी बदलाव की जानकारी और चेतावनी 10 से 15 दिन पहले ही दे सकेगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Punjab: आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ी तबियत, बोलने में हो रही दिक्कत
कमेंट