नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात का समय मांगा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाने और नए नाम जोड़े जाने का मसला बेहद गंभीर है और इसे स्थानीय निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर नहीं सुलझाया जा सकता.
Delhi Chief Minister Atishi wrote another letter to the Chief Election Commissioner, raising the issue of adding votes and deleting names in the New Delhi Assembly constituency and sought an immediate meeting time. pic.twitter.com/WfzftmPRjT
— ANI (@ANI) January 8, 2025
मुख्यमंत्री ने पांच जनवरी को लिखे अपने पिछले पत्र का जिक्र करते हुए कहा है कि इस संबंध में उन्हें उप निर्वाचन अधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है. उनका कहना है कि वे उनके पत्र के तथ्यों की जांच कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि मतदान में अब 27 दिन रह गए हैं और देशभर की नजर राजधानी के चुनावों पर टिकी हैं. ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्हें मुलाकात का समय दिया जाना चाहिए ताकि दिल्ली में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जा सकें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने दिया AAP को समर्थन, केजरीवाल बोले- धन्यवाद दीदी!
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कल छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी
कमेंट