नई दिल्ली: मेटल सेक्टर की कंपनी परमेश्वर मेटल के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री हुई. कंपनी के शेयर 61 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे. आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इनकी लिस्टिंग 38.52 प्रतिशत के प्रीमियर के साथ 84.50 रुपये के स्तर पर हुई. हालांकि लिस्टिंग के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव की वजह से ये शेयर टूट कर 81.05 रुपये के स्तर तक गिर गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से पहले घंटे के कारोबार के बाद ये शेयर 88.72 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया. इस तरह पहले दिन ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 45.44 प्रतिशत का फायदा हो गया है.
परमेश्वर मेटल का 24.74 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 से 6 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. निवेशकों के जोरदार रिस्पॉन्स के कारण ये आईपीओ ओवरऑल 607.07 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 177.32 गुना सब्सक्रिप्शन आया था. इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 1,202.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 597.09 गुना सब्सक्रिप्शन आया था. आईपीओ के तहत कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 40.56 लाख नए शेयर जारी किए हैं. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी गुजरात में अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तैयार करने, कॉपर मेल्टिंग फर्नेस को रिनोवेट करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी.
कबाड़ और बेकार हो चुके तांबे के सामानों से कॉपर का सामान बनाने वाली कंपनी परमेश्वर मेटल के दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत हुई है. 2021-22 में कंपनी को 6.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़ कर 8.90 करोड़ रुपये हो गया. साल 2023-24 में कंपनी को 7.22 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. इस दौरान कंपनी का राजस्व 22 प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से बढ़ कर 1,102.46 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर 2024 के बीच कंपनी 5.70 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा चुकी है, जबकि इस अवधि में उसे 757.31 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने किया 18वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह का उद्घाटन, बोले-अप्रवासियों के दिल में धड़कता है भारत
ये भी पढ़ें- 09 जनवरी 2025: शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
कमेंट