नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दिल्ली चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. आज दोपहर दिल्ली भाजपा की अहम बैठक होने जा रही है. भाजपा अध्यक्ष चुनाव समिति और अन्य चुनाव समितियों के साथ बैठक कर प्रचार की दिशा की समीक्षा करेंगे.
सूत्रों के अनुसार इस अहम बैठक के बाद शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाकी उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे. पार्टी की तरफ से कल ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी की जा सकती है.
दिल्ली भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष चुनाव समिति और अन्य चुनाव समितियों के साथ बैठक कर अब तक के प्रचार की दिशा और जमीनी स्तर की प्रतिक्रिया की समीक्षा करेंगे.
भाजपा ने अब तक 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से 29 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी नेताओं के मुताबिक शेष 41 सीटों के लिए टिकटों की घोषणा इस सप्ताहांत तक होने की संभावना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है. उल्लेखनीय है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होंगे. मतगणना 8 फरवरी को होगी.
आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतार दिए है. भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी की है जिसमें 29 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने भी अभी तक कई सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए है. माना जा रहा है कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 जनवरी के बाद से जोर पकड़ेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – PM मोदी ने किया 18वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह का उद्घाटन, बोले-अप्रवासियों के दिल में धड़कता है भारत
यह भी पढ़ें – पंजाबः शंभू बॉर्डर पर किसान रेशम सिंह ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
कमेंट