छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की एक कुसुम प्लांट नामक कंपनी में चमनी गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग दबे गए और कई लोगों के मरने की आशंका है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. 2 लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोग में रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन की मदद कर रहे हैं.
बता दें घटना गुरूवार शाम सरगांव थाना क्षेत्र स्थित बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे से सटे रामबोड़ इलाके ही है. यही कुसुम प्लाटं प्लांट में यह हादसा हुआ. यह कुसुम प्लांट फैक्ट्री अभी भी निर्माणाधीन है. गुरूवार को यहां चिमनी गिर पड़ी और 30 से ज्यादा मजदूर इसके नीचे दब गए. जिसके बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी गई. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के कार्य में जुटी हुई है. मलबे को हटाने बड़ी क्रेन और JCB मशीन मंगवाई गई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं. बड़ी संख्या में पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद है.
ये भी पढ़ें- ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए 2.79 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 14 जनवरी अंतिम तिथि
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया देश की पहली हाइड्रोजन-CNG बाजा वाहन का अनावरण
कमेंट