तिरूपति: आंध्र प्रदेश के तिरूपति मंदिर में भगदड़ वाले केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एसवीआईएमएस (स्विम्स) अस्पताल पहुंचे. यहां भगदड़ में घायल हुए करीब 35 लोगों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री नायडू ने इन पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने स्विम्स अस्पताल के डॉक्टरों से बात की और घायलों को बेहतर इलाज देने का सुझाव दिया.
#WATCH | Tirupati stampede | Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu visits the hospital in Tirupati to meet the injured who are undergoing treatment here.
(Video: N Chandrababu Naidu's social media page) pic.twitter.com/z0E47SUaet
— ANI (@ANI) January 9, 2025
इससे पहले सीएम ने तिरूपति में उन केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां भगदड़ मची थी. मुख्यमंत्री ने घटना के कारणों और पीड़ितों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सहायता के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर सीएम ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी), जिलाधिकारी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. सीएम ने बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी श्यामल राव से पूछा कि यह घटना क्यों घटी? भक्तों की भीड़ देखकर टिकट देने की उचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई? भक्तों से शिकायत मिलने के बाद आपने क्या किया? मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्यों टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं किया गया? भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटें, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. सीएम ने एंबुलेंस की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली.
#WATCH | Andhra Pradesh CM N. Chandrababu Naidu inspects the spot where a stampede occurred last night in Tirupati, claiming the lives of 6 people and injuring 40.
Source: Office of CM N. Chandrababu Naidu pic.twitter.com/F6QqvQOdAg
— ANI (@ANI) January 9, 2025
वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन वितरण केंद्रों पर भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण तिरुपति पहुंचे. पवन कल्याण ने बैरागीपट्टेड़ा के पद्मावती पार्क का निरीक्षण किया, जहां भगदड़ में श्रद्धालुओं की जान चली गई. संयुक्त जिलाधीश शुभम बंसल और पुलिस के एसएसपी चेंचूबाबू ने पवन को घटना के बारे में समझाया. इससे पहले राजधानी अमरावती में आज सुबह राज्य सचिवालय से मुख्यमंत्री ने टेलीकॉफ्रेंस से स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पूछा कि वैकुंठद्वार पर दर्शन टोकन के लिए पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई.
मुख्यमंत्री ने डीजीपी, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी, तिरूपति कलेक्टर और एसपी के साथ टेलीकांफ्रेंस के जरिए तिरुपति में भगदड़ की घटना की समीक्षा की. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है. उन्होंने एहतियाती कदम उठाने में विफल रहे अधिकारियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने तथा टोकन देने वाले काउंटरों के प्रबंधन व सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया.
आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुपति भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए बड़ी अनुग्रह राशि की घोषणा की है. राजस्व मंत्री अनागनी सत्यप्रसाद ने कहा कि प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी. मंत्री ने बताया कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: एक प्लांट में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, 30 से ज्यादा लोग दबे, कई लोगों के मरने की आशंका
कमेंट