नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. उन्होंने चुनाव के लिए दिल्ली की जनता से मदद मांगी हैं. आतिशी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मुझे पैसों की जरूरत है. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से क्राउड फंडिग अभियान का समर्थन करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि गलत तरीके से पैसा इक्ट्ठा करने में एक दिन भी नहीं लगेंगे.
सीएम आतिशी ने कहा कि हम उद्योगपति से चंदा नहीं लेंगे. हम जनता के चंदे से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. आतिशी ने athishi.aamaadmiparty.org नाम से लिंक जारी कर कहा कि नेता अगर जनता के चंदे से चुनाव लड़ेगा तो बनने वाली सरकार उनके लिए काम करेगी.
आतिशी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है तब से दिल्ली के आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट और चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया. 2013 में भी लोगों ने चुनाव में चंदा दिया. 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे घर घर जाते थे लोग चंदा देते थे. उन्होंने कहा कि नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे. जिसमें लोग 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये लोग उसमें डालते थे.
#WATCH | Delhi CM & AAP leader Atishi begins her crowdfunding campaign for #DelhiElection2025
She says, "…People donated money to support AAP's honest politics. We don't take money from big businessmen for elections. AAP government works for the common people. For my election… pic.twitter.com/DEM9keTGeT
— ANI (@ANI) January 12, 2025
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े कारोबारी से चंदा नहीं लेते थे. जिन दलों ने कारोबारी से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें कारोबारी के लिए काम करती हैं. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार आम लोगों के लिए काम करती है क्योंकि वही चुनाव लड़वाते हैं. अगर हमने बड़े बड़े स्कूलों, अस्पतालों या दवा कंपनियों से चुनाव लडा होता तो हम उनको ठीक नहीं कर पाते. मुख्यमंत्री बनने के बाद सैकड़ों करोड़ के सड़क-स्कूल के उद्घाटन किए हैं अगर हम इन स्कूल बनवाने वालों से पैसे लेते तो काम नहीं कर पाते.
अंत में आतिशी ने कहा कि आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं, जो 40 लाख रुपये मुझे चाहिए चुनाव लड़ने के लिए. दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे चंदा दे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- स्वामी विवेकानंद की जयंती आज… राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें- 20 जनवरी को ट्रंप की ताजपोशी… शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर होंगे शामिल
कमेंट