बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में रविवार सुबह सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सलियाें काे जवानाें ने ढेर कर दिया है. सर्चिंग में अब तक तीन वर्दीधारी नक्सलियाें के शव बरामद हुए हैं. मारे गये नक्सलियाें के शव के साथ मुठभेड़ स्थल से ऑटोमेटिक हथियार सहित अन्य हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ और नक्सल सामाग्री बरामद हुआ है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि माैके से तीन वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ है, मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी.
#UPDATE | The bodies of 3 Naxalites have been recovered. Naxalite material including weapons, explosives and automatic weapons have been recovered from the encounter site. The Naxalites are being identified. Search operation is ongoing: Bijapur Police https://t.co/rzQE8zuJ6w
— ANI (@ANI) January 12, 2025
पुलिस के अनुसार, जिले के नेशनल पार्क के जंगल में नक्स्लियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बल की टीम नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 11 जनवरी को अभियान पर रवाना हुई थी. सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलाें के जवानाें को अपनी ओर बढ़ता देखकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सलियों काे ढेर कर उनके शव बरामद कर लिए गये हैं, शव के साथ ऑटोमेटिक हथियार सहित अन्य हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री भी बरामद किए गये हैं. मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ रविवार सुबह मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Delhi: आम आदमी पार्टी ने की ‘क्राउड फंडिंग कैंपेन’ की शुरूआत, जनता से चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा
कमेंट