नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राजनीति अपने विचारों को लागू करने का सबसे शानदार माध्यम बन सकती है. प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत मंडपम में आयोजित भारत युवा नेता संवाद 2025 में भाग लिया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान 30 लाख से अधिक प्रतिभागियों में से योग्यता के आधार पर बहुत स्तरीय चयन प्रक्रिया से चुने गए 300 युवा नेताओं से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तीकरण, खेल, संस्कृति, स्टार्टअप, बुनियादी ढांचे आदि जैसे विषयों पर प्रेरक प्रस्तुतियाँ सुनीं. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केवल बात करने से ही विकसित भारत नहीं बनेगा. हमारे पास 25 साल का स्वर्णिम समय है. इस अमृत काल में आत्मविश्वास से भरी युवा शक्ति ही विकसित भारत का सपना सरकार करेगी.
स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था. स्वामी जी कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, नई पीढ़ी में है. स्वामी जी कहते थे कि उनके कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वो हर समस्या का समाधान निकालेंगे. उन्होंने कहा, “जैसे विवेकानंद जी का आप पर भरोसा था, मेरा विवेकानंद जी पर भरोसा है, मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है.”
"Yuva Shakti will soon make India Viksit Rashtra": PM Modi at Young Leaders Dialogue
Read @ANI Story | https://t.co/qSVYPZwoZ7#PMModi #ViksitBharat #YuvaShakti pic.twitter.com/XqI76L4lc5
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2025
उन्होंने विकसित भारत का अर्थ समझते हुए कहा कि यह आर्थिक, रणनीतिक, सामाजिक और संस्कृत रूप से सशक्त भारत है. इस विकसित भारत में कमाने और सीखने के भरपूर अवसर होंगे. दुनिया की सबसे बड़ी कौशल जनशक्ति होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है और अगले दशक के अंत में यह 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Delhi: आम आदमी पार्टी ने की ‘क्राउड फंडिंग कैंपेन’ की शुरूआत, जनता से चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
कमेंट