दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने अब युवाओं के लिए युवा उड़ान योजना लॉन्च की है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार बनने के बाद वो बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को एक साल के लिए एप्रेंटिसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी. इस स्कीम की घोषणा राजस्थान के पुर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने की है.
सचिन पायलट ने कहा है कि हम चाहते हैं दिल्ली प्रदेश में जो शिक्षित युवक युवतियां रहते हैं और जिन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है, उनकी मदद करने के लिए हम उनको 8,500 रुपये प्रति माह 1 वर्ष तक ट्रेनिंग के लिए देंगे ताकि वे अपनी गुणवत्ता को बढ़ा सकें और एक साल बाद अपने पैरों पर खड़े हों.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "…आज हमने नौजवानों के लिए एक नई योजना को जनता के सामने रखा है। हम चाहते हैं दिल्ली प्रदेश में जो शिक्षित युवक युवतियां रहते हैं और जिन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है, उनकी मदद करने के लिए हम उनको 8,500 रुपये प्रति माह 1 वर्ष तक… pic.twitter.com/eTyof1K6Td
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
बता दें इससे पहले कांग्रेस दिल्ली वालों के लिए दो चुनावी गारंटी दे चुकी है. कांग्रेस ने सबसे पहले महिलाओं के लिए सम्मान राशि की घोषणा की थी. जिसमें सरकार बनने पर ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को महीने 2500 रुपये देने की बात कही थी. वहीं दूसरी गारंटी स्वास्थ्य को लेकर दी गई. इस गारंटी का नाम जीवन रक्षा योजना रखा गया. इसके तहत राजधानी के सभी नागरिकों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया गया.
कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 48 सीटों पर अपने उम्मदीवारों के नाम का किया कर दिया है. 22 सीटों पर अभी घोषणा होना बाकी है. वहीं 13 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीलमपुर में रैली कर चुनावी शंखनाद करेंगे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने विकसित भारत युवा नेता संवाद प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 3 हजार युवा नेताओं को करेंगे संबोधित
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
कमेंट