भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुनिया की सबसे बड़ी थ्री-डी रंगोली बनाई गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद पर बनी इस थ्री-डी रंगोली का अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्वयं रंगोली में रंग भरे. यह थ्री-डी रंगोली भोपाल के शौर्य स्मारक में 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनाई गई है. इसमें स्वामी विवेकानंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीरें उकेरी गई हैं. इस रंगोली में संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि का संदेश दिया गया. विश्व की सबसे बड़ी यह थ्री-डी रंगोली गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गई है.
रंगोली के अनावरण अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मध्य प्रदेश ने इतिहास रचा है. प्रदेश की बेटी शिखा शर्मा द्वारा बनाई गई अद्भुत कौशल और अतुलनीय कला से समृद्ध यह रंगोली भारतीय संस्कृति एवं सृजनात्मकता का जीवंत प्रतीक है, जो प्रदेश के प्रत्येक युवा को मध्य प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा करने की निरंतर प्रेरणा देता रहेगी. इससे पहले मुख्यमंत्री यादव शौर्य स्मारक में माँ भारती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बेटी शिखा शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद पर आधारित 18,000 स्क्वायर फीट में बनी विश्व की सबसे बड़ी थ्री-डी रंगोली का अवलोकन किया साथ ही रंगोली का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर बेटी शिखा एवं उनकी टीम के अन्य कलाकारों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकमनाएं दीं. इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, विधायक भगवान दास सबनानी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.
स्वामी विवेकानंद की इस थ्री-डी रंगोली को बनाने में 48 घंटे से अधिक का समय लगा है. रंगोली को इंदौर की जानी-मानी कलाकार शिखा शर्मा जोशी और उनकी टीम ने तैयार की है. शिखा शर्मा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की ब्रांड एंबेसेडर भी हैं. उन्होंने इस रंगोली में स्वामी विवेकानंद, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री यादव की तस्वीरें भी उकेरी हैं. इसमें संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि का संदेश दिया गया है. इस रंगोली का आकार 225 फुट X80 फुट है. इस रंगोली को बनाने के लिए चार हजार किलो रंगों का इस्तेमाल हुआ है. शिखा ने अपनी रंगोली कला से न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. शिखा दसवीं क्लास से बच्चों को कला सिखा रही हैं. वे विश्व के करीब 70 हजार बच्चों को कला सिखा चुकी हैं. उन्हें रंगोली क्वीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी गारंटी, बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रूपये देने का ऐलान
ये भी पढ़ें-बिहार में ED का बड़ा एक्शन… वैशाली शहरी कॉरपोरेशन बैंक घोटाले में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कमेंट