नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे केवल वादे करते हैं और बाद में इन्हें भूल जाते हैं.
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में रविवार को पत्रकार वार्ता में हरदीप पुरी ने कहा कि 2020 में चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से 10 वादे किए थे लेकिन वह इन वादों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. उन्होंने कहा कि 2020 के दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने 24 घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति, दिल्ली को हाईटेंशन बिजली के तारों से मुक्ति, सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा, सरकारी स्कूल, 500 किलोमीटर से अधिक मेट्रो नेटवर्क, महिलाओं और छात्रों के लिए मुफ्त बसें, वायु प्रदूषण में कमी और यमुना नदी की सफाई सहित 10 गारंटी दी थी. वे केवल इस तरह के बयान देते हैं और उनसे इस बारे में सवाल पूछे जाने पर ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं.
#WATCH | Union Minister and BJP leader Hardeep Singh Puri, says "In 2020, I think the Delhi Assembly elections took place on 8th February. On 19th January, Arvind Kejriwal gave 10 guarantees including 24-hour free electricity supply, Delhi to be free from high tension electric… pic.twitter.com/rcYjvIRrWa
— ANI (@ANI) January 12, 2025
केंद्रीय मंत्री पुरी ने मुख्यमंत्री को पंजाब की जनता से किए हुए बातों को भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि वे केवल दो गारंटियों का ज़िक्र करेंगे. पंजाब में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाने का वादा किया गया था. 2025 में उन्हीं महिलाओं को अपनी आवाज़ उठाने के लिए दिल्ली आना पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि वे पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद नशा माफिया में नई ऊर्जा आ गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर दौरे पर PM मोदी, श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग का करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़ें- ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कंगना की फिल्म को बताया बेहतरीन
कमेंट