नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर सोनमर्ग पहुंच रहे हैं. वो पूर्वाह्न लगभग 11:45 बजे सोनमर्ग सुरंग राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर वो उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने एक्स हैंडल पर यह सूचना साझा की है.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 13 जनवरी, 2025 को जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
लाइव देखें:
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/f8eRXNPNGK— BJP (@BJP4India) January 12, 2025
पीआईबी के अनुसार, लगभग 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग सुरंग परियोजना की लागत 2,700 करोड़ रुपये से अधिक आई है. इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं. समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों को दरकिनार करते हुए लेह जाने के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में संपर्क बढ़ाएगी और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी. यह सोनमर्ग को साल भर घूमने लायक जगह में बदलकर पर्यटन, साहसिक खेलों और स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा देगी.
विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2028 तक पूरा होने के लिए निर्धारित जोजिला सुरंग के साथ यह मार्ग की लंबाई को 49 किलोमीटर से घटाकर 43 किलोमीटर कर देगा और वाहनों की गति को 30 किलोमीटर/घंटा से बढ़ाकर 70 किलोमीटर/घंटा कर देगा. इसके बाद श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच एनएच-1 पर निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी. बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से रक्षा रसद बढ़ेगी, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में आर्थिक विकास और सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्माण की इंजीनियरिंग कुशलता को स्वीकार करते हुए उन श्रमिकों से भी मिलेंगे जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक काम किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘बीजेपी अगर सभी झुग्गी वालों को मकान देती है तो चुनाव नहीं लड़ूंगा…’ केजरीवाल का हमला
कमेंट