Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है. पहले ही दिन पौष पूर्णिमा के अवसर पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. आज रिकॉर्ड डेढ़ करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई. महाकुंभ के लिए देश-विदेश से लोग तीर्थ राज प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और पत्रकारों का अभिनंदन किया है.
मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.
मानवता के मंगलपर्व 'महाकुम्भ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।
प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 13, 2025
CM योगी ने आगे लिखा कि प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद ! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें.
उल्लेखनीय है कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार सुबह सात बजे तक 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली थी. सुबह के साढ़े नौ बजे ही यह आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच गया था. अपराह्न में संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा डेढ़ करोड़ पार कर गया. कल मकर संक्राति के पावन पर्व पर शाही स्नान होगा.
#MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Devotees take a holy dip in Triveni Sangam – a scared confluence of rivers Ganga, Yamuna and 'mystical' Saraswati as today, January 13 – Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/8GuulHfBeo
— ANI (@ANI) January 13, 2025
हर वर्ग में दिखा उत्साह
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए पहुंचने लगे. आस्था का ऐसा आलम था कि सिर पर गठरी का वजन भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका. संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए. युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया.
#MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh: A large number of people arrive in Prayagraj to take a holy dip in Triveni Sangam – a scared confluence of rivers Ganga, Yamuna and 'mystical' Saraswati as today, January 13 – Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/1GmVb9YIfb
— ANI (@ANI) January 13, 2025
सनातन संस्कृति का उत्सव
इस बार युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. संगम स्नान और दान-पुण्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम तट पर पूजा-अर्चना और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया.
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आधी रात और सुबह तड़के से ही पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया.
श्रद्धालुओं का अभिनंदन
पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई. एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा और हल्की हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया. संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई.
सोशल मीडिया पर छाया महाकुम्भ
स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. श्रद्धालु और युवा अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं. महाकुम्भ का यह पवित्र स्नान पर्व सभी के लिए यादगार बन गया.
संगम नोज पर हर घंटे 2 लाख लोग कर रहे स्नान
बता दें संगम नोज समेत 12 किलोमीटर के क्षेत्र में स्नान घाट बनाया गया है. संगम नोज पर हर घंटे 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं. संगम पर प्रवेश के लिए सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है इसको देखते हुए प्रशासन ने महाकुंभ में वाहनों की एंट्री रोक दी है. अब श्रद्धालुओ 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आधी रात और सुबह तड़के से ही पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया.
वहीं पुलिस ने आस्था के इस महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंजाम किए है. 60 हजार पुलिस के जवान साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और कमाड़ों के कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है. स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं को बार-बार जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को आज PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, सोनमर्ग में Z-मोड़ सुरंग का करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़ें- श्रीलंका की नौसेना ने 8 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, दो नौकाएं भी जब्त
कमेंट