Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को देश में शरण देने के मामले में आम आदमी पार्टी नेता मोहिंदर गोयल (AAP MLA Mohinder Goyal) को पूछताछ के लिए 2 नोटिस जारी किए हैं. बता दें पहला नोटिस शनिवार को और दूसरा नोटिस रविवार को जारी किया गया.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, रिठाला विधानसभा सीट से विधायक मोहिंदर गोयल को अप्रवासियों से बरामद किए गए दस्तावेजों में उनके हस्ताक्षर और मुहर मिलने की वजह से पूछताछ के लिए बुलाया है. आगे उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली पुलिस ने आव्रजन रैकेट का भंडाफोड किया था और अवैध अप्रवासी मामले में बांग्लादेशी नागरिकों सहित पूरे 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने बताया कि अवैध अप्रवासियों को वोटर कार्ड, आधार कार्ड समेत दूसरे दस्तावेज बनने में शामिल बिचौलियों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करने पर MLA गोयल के नाम से जुड़े कई सबूत मिले हैं. इसी के बाद उन्हें ( विधायक गोयल) को पूछताछ के लिए दो बार नोटिस भेजा गया है.
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने अपना बांग्लादेश सेल एक्टिव किया हुआ है. इस सेल के एक्टिव होने के बाद से ही दिल्ली में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने जाने की कार्रवाई तेज है.
AAP ने लगाया भाजपा पर आरोप
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक मांनदडों का बेहद कमजोर कर रही है. भाजपा हमेशा नकरात्मक राजनीति करती है और विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश करती है.
ये भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट सदन में न रखने के लिए दिल्ली सरकार को अदालत की फटकार, विशेष सत्र पर आज ही सुनवाई
कमेंट