मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार 15 जनवरी को मुंबई के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10.30 बजे मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और पनडुब्बी आईएनएस बाग्शीर को भारतीय समुद्री बेड़े में शामिल करेंगे.
प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार इस दौरान वह एनडीए के विधायकों से बातचीत करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे प्रधानमंत्री नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसी दौरे में प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों से भी मुलाकात करेंगे.
नवी मुंबई के खारघर में 9 एकड़ में फैले इस्कान मंदिर प्रोजेक्ट में कई देवी-देवताओं के मंदिर, एक वैदिक शिक्षा केंद्र, एक प्रस्तावित संग्रहालय और सभागार तथा एक उपचार केंद्र शामिल हैं. इसका उद्देश्य वैदिक शिक्षाओं के माध्यम से सार्वभौमिक भाईचारे, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘मोदी और केजरीवाल झूठे वादे करने में एक जैसे…’ सीलमपुर की रैली में बोले राहुल गांधी
ये भी पढ़ें- ‘अब प्रत्येक सोमवार को कृषि की स्थिति की करेंगे समीक्षा’ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
कमेंट