गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्सव भारत की सनातन धर्म की परंपरा में है. मकर संक्रांति के अवसर पर सनातन धर्मावलंबी भगवान सूर्य की आराधना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने संतों, श्रद्धालुजनों और भक्तों को मकर संक्रांति की बधाई दी है.
#WATCH | Gorakhpur | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "I extend my best wishes to all on the occasion of Makar Sankranti – it's a festival and a celebration to express gratitude towards lord Sun. Followers of Sanatan Dharm celebrate this festival with different names in… pic.twitter.com/HJukhqOpWo
— ANI (@ANI) January 13, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां मंगलवार को भोर में ही गोरक्ष पीठ में खिचड़ी पर्व के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि मकर संक्रांति भारत के पावन पर्व और त्योहारों की शृंखला का एक ऐसा पर्व है जो जगत पिता सूर्य के प्रति कृतज्ञापित करने का एक उत्सव है. पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों के आधार पर इस पर्व को सनातन धर्मावलंबी बड़ी श्रद्धा के साथ इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं. देश के अंदर उत्तर हो दक्षिण हो, पूर्व हो पश्चिम हो, अलग-अलग नाम से इस पर्व को लोग मानते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि इस उत्सव के साथ लोग जुड़ते हैं. उत्सव भारत की सनातन धर्म की परंपरा में है. आनंद के क्षणों को एकजुटता के साथ एकता के साथ आयोजित करके अपनी खुशी के साथ पूरे समाज की खुशी को जोड़ने का एक माध्यम रहा है. इस परंपरा के अनुरूप वहां की आवश्यकता और उसे क्षेत्र विशेष की आवश्यकता के अनुरूप भारत की ऋषि परंपरा ने इन पर्वों, त्योहारों को महापर्व संयोजित किया. आज उसका विराट रूप हम सबको देखने को मिलते हैं. पूर्व में असम आदि में जाएंगे तो बिहू के रूप में, पंजाब की ओर जाएंगे तो लोहड़ी के रूप में, सुदूर दक्षिण में आप जाएंगे तो पोंगल के रूप में, बंगाल में या महाराष्ट्र में इस पर्व को तिलवा संक्रांति के रूप में और उत्तर भारत में आएंगे तो खिचड़ी संक्रांति के रूप में इस महापर्व को श्रद्धालुजन मनाते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM मोदी आज करेंगे ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ, IMD विजन-2047 दस्तावेज भी करेंगे जारी
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: मकर संक्रांति पर अमृत स्नान जारी, विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
कमेंट